वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 15 अप्रैल को सुनवाई हो सकती है। अब तक कम से कम 15 याचिकाएं इस कानून के खिलाफ दायर की गई हैं। कोलकाता, मणिपुर और झारखंड में हजारों लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध किया। जम्मू कश्मीर विधानसभा में भी हंगामा हुआ। विपक्षी दलों और मुस्लिम संगठनों का कहना है कि यह कानून मुसलमानों के साथ भेदभाव करता है और वक्फ के कामकाज में सरकारी दखलंदाजी है।